प्रतापगढ़ न्यूज़: अपराधियों पर लगाम लगाने की प्राथमिकता, प्रत्येक पुलिस कर्मी की होगी अपराधियों पर नजर, होगी कठोर कार्रवाई होगी एसपी डॉ अनिल कुमार

रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ नवगात पुलिस अधीक्षक यदि कोई भी पुलिस कर्मी करेगा भ्रष्टाचार और करता है आम जनमानस के साथ दुर्व्यवहार तो उस पुलिसकर्मी के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, जन मित्र के रूप में करे कार्य एसपी डॉ अनिल कुमार पेशेवर और संपत्ति से जुड़े अपराधी, तस्कर अपराधियों पर होगी विशेष नजर, किसी भी अपराधी की सक्रियता की जानकारी होने पर गैंगेस्टर, संपत्ति जब्त की होगी
अपराधी के खिलाफ कार्रवाई शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले नमूने पर होगी कार्रवाई, जनसुनवाई की व्यवस्था थानों पर आने वाले फरियादी की सुनी जाएगी फरियाद न्यायोचित रूप से होगी कार्रवाई।
राजस्व टीम की सहयता से जमीनी विवाद के मामलों में होगा निस्तारण, आपसी सामंजस्य बनाकर करें कार्य एसपी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, अवैध बस स्टैंड पर होगी कार्रवाई, प्रेशर हॉर्न और हूटर लगे वाहनों पर पुलिस कसेगी शिंकजा। जिले के नवागत कप्तान डॉ अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में स्थित सईं कॉम्प्लेक्स में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।