प्रतापगढ़ न्यूज़ :जनपद प्रतापगढ़ मे सपा का मंच बना दंगल सपा टिकट को लेकर दो नेता के समर्थक आमने-सामने

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
विधान सभा रानीगंज पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के समर्थकों ने पूर्व विधायक उसके बेटे और सपा नेताओं को मंच से घसीटकर पीटा।मंच बना मारपीट का अखाड़ा, लहराये गये असलहे
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा में सपा की जनसभा में पूर्व मंत्री के समर्थकों की गुंडई जनसभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आर के चौधरी के सामने सियासी मंच बना मारपीट का अखाड़ा।
पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के समर्थकों ने मंच से दौड़ाकर पूर्व विधायक श्याद अली और सपा नेता बृजेश यादव को पीटा। मंच पर शिवाकांत ओझा को प्रत्याशी मानकर गुणगान करने पर सपा नेता और पूर्व विधायक ने जाहिर की नाराजगी पूर्व विधायक श्याद अली को मंच से धकेला , बेटे को पीटा ,सपा नेता बृजेश यादव को दौड़ाकर पीटा।
ऐसे में कैसे रानीगंज में सपा का होगा बेड़ा पार प्रतापगढ़ जिले में सपा का हो जाएगा बंटाधार पूर्व मंत्री के समर्थकों की सपा के अन्य दावेदारों के साथ गुंडई रानीगंज के मिर्जापुर चौहारी में सपा की जनसभा का मामला।