Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ में कोतवाल लालगंज ने लाश को कंधा देकर थानाध्यक्ष ने जीता लोगों का दिल

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । रविवार की सुबह रायपुर तिहाई में करन सरोज पुत्र राजेंद्र सरोज 21 वर्ष की पेड़ के फंदे से लगी हुई लाश मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक करन रात में घोड़ा गाड़ी के लिए घोड़ा लेने निकला था जो कहीं चरने गया हुआ था । किंतु सुबह खेत में पेड़ के पास उसकी लाश मिली, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश भारती जी तुरंत मौके पर पहुंचे , अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की गई है ।
साथ ही थानाध्यक्ष जी ने इस गमगीन मौके पर स्वयं करन की लाश को कंधा देकर मानवता की मिसाल पेश की । जहां अपराधियों के लिए कड़क मिजाज रखने वाले थानाध्यक्ष राकेश भारती जी हमेशा पीड़ित लोगों की मदद करने को आतुर रहते हैं और हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तत्पर दिखते रहें हैं। किसी भी घटना में तत्परता से मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही लगातार देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण पर भी बने रहते हैं ।अर्थी को कंधा देने पहुंचे लालगंज कोतवाल राकेश भारती मानवता की पेश की मिसाल ।गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़