संवाददाता आशुतोष तिवारी
आईएफएफडीसी परियोजना द्वारा क्षेत्र के दर्जनों किसानों को सब्जी का बीज वितरण किया गया इस दौरान निशुल्क बीज पाकर किसान खुशी से झूम उठे।विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के कृषि वानिकी सहकारी समिति चौपई के सौजन्य से पूरे धना गांव में हरी सब्जी के बीज का निशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य के हाथों क्षेत्र के दर्जनों किसानों को निशुल्क हरी सब्जी का वितरण किया गया किसानों के चेहरे खिल उठे ।
इस दौरान कृषि वानिकी समिति चौपई के अध्यक्षा मंजू पांडे ने कहा कि आईएफएफडीसी परियोजना से क्षेत्रीय किसानों को लाभान्वित किया जाएगा और जो भी योजनाएं आएंगी उसे क्षेत्रीय किसानों को लाभ दिलाया जाएगा।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज सिंह ने कहा कि अध्यक्ष अध्यक्ष के प्रयास से क्षेत्रीय किसानों को निशुल्क हरी सब्जी का बीज वितरण कराया जाना एक अच्छा कार्य है । इस अवसर पर उदय राज पाठक , राजेश पांडे, चंद्रमणि मिश्रा , अंकुर ,श्याम शंकर मिश्र, राकेश पांडे, भंडारी, कपूर दुबे, घनश्याम पांडे, किसान अधिकारी कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।