Pratapgarh News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष का योग संदेश

आशुतोष तिवारी । योग दिवस की शुरुआत वर्ष 2015 में 21 जून को हुई थी । सर्वप्रथम इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी । तब से वर्ष 2015 के बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।
योग दिवस पर बहुत सारे सार्वजनिक कार्यक्रम सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों पर आयोजित होते रहे हैं । इस वर्ष कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते योग दिवस घर पर ही मनाया जा रहा है। भारत सरकार इस वर्ष योग दिवस की थीम “घर पर योग परिवार के साथ योग” रखी है।
इसी कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय छठे योग दिवस पर प्रतापगढ़ जनपद के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी अपने घर पर रहकर लोगों के साथ योग किया। और लोगों को योग के विषय में विस्तार से जानकारी दी । और कहा कि योग मनुष्य के जीवन को निरोग व दिमागी रुप से तंदुरुस्त रखता है। योग सभी व्यक्ति को अपने जीवन में लाना चाहिए। इससे हम सभी स्वस्थ रहेंगे जब सभी स्वस्थ रहेंगे तभी स्वस्थ भारत का विकास होगा।