Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज :  विकास खण्ड मानधाता भारी गहमा गहमी के बीच चुनाव परिणाम

संवाददाता : गुलाब चंद्र गौतम

विकास खण्ड मानधाता हुआ संपन्न, तरौल में सुशीला देवी पत्नी कमलेश यादव बनी ग्राम प्रधान, मतगणना हुई संपन्न मांधाता के तरौल और वैशपुर की जनता ने अपने मत का प्रयोग करते हुए किया करारा प्रहार और मारा तमाचा मान्धाता के तरौल् और वैशपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर बनाया अपना प्रतिनिधि तरौल ग्राम सभा में सुशीला देवी पत्नी कमलेश बनी ग्राम प्रधान, 249 मतों हासिल की जीत, विरोधियों के चारो खाने चित, समर्थकों में खुशी की लहर, पूर्व प्रधान कमलेश यादव का संघर्ष हुआ सफल, पिछले पंचायत चुनाव में कुछ ही मतों से करना पड़ा था ।हार का सामना सुशीला देवी ने अपने प्रतिद्वंदी उर्मिला पत्नी राजकुमार को 249 मतों से दी पटकनी, विरोधियों के मुंह पर तरौल की जनता ने अपने मत का प्रयोग कर मारा तमाचा ।

Pratapgarh News: Election results of development block Mandhata amid heavy hustle and bustle

वैशपुर में उर्मिला देवी पत्नी ओम प्रकाश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष जयसवाल को लगभग 278 मतों से हराया तरौल ग्राम प्रधान सुशीला देवी पत्नी कमलेश यादव की जीत पर बधाई देने वालों का घर पर उमड़ा जनसैलाब आरओ लाल मणि पांडे, खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा, एडीओ प्रभारी काशीनाथ वर्मा ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिया प्रमाण पत्र, दोनो ग्राम प्रधान को पुलिस सकुशल छोड़ने भी गई।

Pratapgarh News: Election results of development block Mandhata amid heavy hustle and bustle

कोतवाली मांधाता इंस्पेक्टर देल्हुपुर एसओ धनंजय राय, इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय सहित पुलिस बल रहा मौजूद मांधाता विकास खंड के तरौल और वैशपुर ग्राम पंचायत में 6 तारीख को हुआ था मतदान, मतगणना शांति पूर्वक हुई संपन्न।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स