Pratapgarh News: भ्रम व अफवाहों में न आयें, निःशुल्क कोविड टीकाकरण, अवश्य करवाएं : उपजिलाधिकारी

प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा कोविड-19 एवं निःशुल्क टीकाकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं संकोच को दूर करने के लिए दिनांक 23 से 25 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रचार अभियान बिसवां परिक्षेत्र के जहांगीराबाद, मर्संडा, शिवथाना, केवटी बदुल्लाह, वसुदहा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में इसकी शुरुआत आज बिसवां तहसील परिसर से उपजिलाधिकारी, बिसवां, सीतापुर द्वारा कोरोना सचल प्रदर्शनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचल प्रदर्शनी रथ को रवाना करने से पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा अभियान में लगाए जाने वाले पोस्टर, बैनर, स्टिकर व वितरित किए जाने वाले पैम्फलेट का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। वैक्सीन के प्रति जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रम व अफवाह में न आकर आप अपने परिवार के साथ अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण करवाएं।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक, बिसवां डॉ० विकास ने बताया कि जिन क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति हिचकिचाहट है उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए हमारे द्वारा वैक्सीन टीम भेजी जा रहीं हैं जिससे सभी लोगों का टीकाकरण हो सके।

विभाग की ओर से बोलते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने लोगों को कोविड-19 एवं निःशुल्क टीकाकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह का जागरूकता प्रचार अभियान पूरे प्रदेश भर में उन स्थानों पर चलाया जा रहा है जहाँ टीकाकरण के प्रति लोगों में भ्रम और हिचकिचाहट बनी हुई है। इसी क्रम में बिसवां को चयनित कर तीन दिवसीय प्रचार अभियान चलाया जा रहा। उन्होंने बताया कि ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ जो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस वर्ष के लिए मंत्र दिया है जब तक हम सभी लोगों को वैक्सीन न लग जाए तब तक इस मंत्र का पालन गंभीरता से करना होगा।
अभियान के दौरान जहांगीराबाद गाँव के स्थानीय विद्यालय में ग्रामीणों के मध्य एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में विभाग के पंजीकृत गीता कला मंच, लखनऊ एवं मुन्ना जादूगर, बिसवां द्वारा अपनी कलाओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए टीकाकरण का सन्देश दिय।




