Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज़ : जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ में छात्र-छात्राओं को जमेट्री बाक्स एवं चाकलेट का किया वितरण

रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ विद्यालयों में अभियान चलाकर अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों का शत् प्रतिशत पंजीकरण करायें-जिलाधिकारी स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नव प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ में पहुॅचकर अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को जमेट्री बाक्स व चाकलेट का वितरण किया और बच्चों से संवाद कर कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन स्कूल में आये और पढ़ाई कर आगे बढ़े। इस दौरान विद्यालय के बच्चो ने पोयम (कविता) को सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों की प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आप लोगों के अभिभावकों के खाते में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से पैसा हस्तान्तरण कर दिया गया है जिसका आप लोग जूता, मोजा, बैग, ड्रेस में उपयोग करें एवं आप लोग प्रतिदिन ड्रेस में आयें। जिलाधिकारी ने इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, समस्त विद्यालयों में अभियान चलाकर अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों का शत् प्रतिशत पंजीकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि अध्यापकगण पठन-पाठन में रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ज्ञान का दीप जलाये, एक अच्छा नागरिक बनने हेतु शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने निर्देशित किया कि निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन दिया जाये। स्कूल चलो अभियान के अवसर पर बच्चों हेतु विद्यालय में हलुवा बनाया गया था। जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चो को चॉकलेट का वितरण किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बच्चो के वजन मशीन की जानकारी ली तो बताया गया कि वजन मशीन उपलब्ध है।

Pratapgarh News: District Magistrate distributed geometry boxes and chocolates to the students in Primary School Rajgarh जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि समय-समय पर बच्चों का वजन करते रहे और ग्रोथ चार्ट पंजिका में इसका अंकन करें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान व एआरपी धर्मेन्द्र ओझा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: