Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज : जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मानधाता का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ

मान्धाता जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रकाश व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को लगायी कड़ी फटकार
जिलाधिकारी ने जेई आदर्श कुमार के विकास खण्ड में निरन्तर अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास खण्ड मानधाता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के चैम्बर मे प्रकाश की व्यवस्था ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मानधाता राजेन्द्र नाथ पाण्डेय को कड़ी फटकार लगायी और उनकी सेवा पुस्तिका में कार्यप्रणाली खराब होने की स्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये।Pratapgarh News District Magistrate conducted surprise inspection of development block Mandhata

निरीक्षण में कार्यालय परिसर में लगे जनरेटर काफी दिनों से खराब पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एकाउन्टेन्ट को जनरेटर दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गये। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया जिसमें आदर्श कुमार जेई अनुपस्थित पाये गये जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यालय में आरईडी के जेई आदर्श कुमार नही आते है, इनको वेतन भी बराबर मिल रहा है और इनसे कई बार पत्राचार भी किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को पत्राचार कर इनके विरूद्ध कार्रवाई करायी जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर्मचारियों को बुलाकर उनके कार्यो की जानकारी ली जिसमें कर्मचारी प्रकाश चन्द्र अनुपस्थित मिले जिसके सम्बन्ध में बताया गया कि क्षेत्र में भ्रमण के लिये गये है। मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों के पंजिका का भी अवलोकन किया गया।

Pratapgarh News District Magistrate conducted surprise inspection of development block Mandhata जिलाधिकारी ने इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के पटल सहायकों के कार्यो के रजिस्टरों, व्यय की गयी धनराशि के रजिस्टरों, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना वर्ष 2023-24 की प्रगति, बाल विकास परियोजना ग्रामीण के विद्यालयों में खरीददारी की सूची, मनरेगा के कार्य, विधायक निधि, शौचालय, आवास, क्षेत्र पंचायत रजिस्टर, सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, भ्रमण रजिस्टर, ग्राम पंचायत रजिस्टर, समूह गठन सूची आदि का अवलोकन किया एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जो कमियां पायी गयी उसे दुरूस्त किया जाये।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रमुखता से तालाब की खुदाई करायी जाये, तालाबों पर जो भी अतिक्रमण है सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अतिक्रमण हटवाया जाये, खेल के मैदान को दुरूस्त किया जाये, गेहूॅ की फसल कटने के बाद जो भी चकरोड है उन सबकी पटाई करायी जाये और पौधरोपण की तैयारी की जाये। उन्होने इस दौरान कार्यालय के पटल सहायकों के कक्षों का भी अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स