प्रतापगढ़ रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
कंधई थाना क्षेत्र के बेलखरनाथ जगदीशगढ़ चौराहे पर सोमवार की सुबह गिट्टी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर अपाचे बाइक सवार दो युवकों के ऊपर पलट गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।वही साथ रहे दूसरे युवक की भी हालत गंभीर है, जिसे आनन-फानन में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है। हादसे की खबर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे सीओ पट्टी प्रभात कुमार, एसओ कंधई भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, हादसा इतना बड़ा था की गिट्टी के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए पांच जेसीबी बुलाकर सबको निकाला गया। मृतक ओसामा उम्र 20 वर्ष पुत्र मजलूम पूर्व प्रधान अहियापुर गांव का रहने वाला है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन इस तरह के हो रहे हादसों की मुख्य वजह सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे व निर्माणाधीन मार्ग है।