Breaking News
Pratapgarh : बुद्धिस्ट फाऊंडेशन फेडरेशन एवम चलो गांव की ओर ग्रुप के तहत जिला प्रतापगढ़ द्वारा जागरुकता शिविर एवम समाजिक जागरुकता कार्यक्रम

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 01 सितम्बर 2020 को बुद्धिस्ट फाऊंडेशन फेडरेशन (बी एफ एफ)एवम चलो गांव की ओर ग्रुप के तहत जिला प्रतापगढ़ के विधानसभा रानिगंज के ग्रामसभा पवारपुर मे मा दिनेश बौद्ध जी के द्वारा आयोजित कोरोना जागरुकता शिविर एवम समाजिक जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया।
के डी गौतम कार्यक्रम को मा धनंजय बौद्ध मा दिनेश बौद्ध ने भी सम्बोधित किया और गांव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।