Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgargh News : पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद पटेल ने किया प्रतापगढ का दौरा

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ

विकास खण्ड मान्धाता क्षेत्र में प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र मान्धाता में जांच किया तो सार्वजनिक शौचालय व पीएचसी से सीएचसी में परिवर्तन की जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार पटेल ने अपने लेटर पैड पर लिखित रूप से दिया व अपनी बात रखी l

कृषि विपडन कार्यालय में कंप्यूटरी कृत काटा से घट तौली होती हैं किसानों को घाटा होता है को नए साल का मुहर लगा हुआ किलो बाट होना चाहिए इसकी शिकायत एसडीएम सदर उदय भान सिंह से जरिए दूर भाषा से शिकायत की गई lPratapgargh News: Buddhist Arvind Patel, member of Purvanchal Development Board, visited Pratapgarh.

विकास खण्ड मान्धाता का निरीक्षण किया गया तो वीडियो मान्धाता रहे अनुपस्थित व उनके साथ कई ग्राम पंचायत के सचिव भी नहीं रहे महजूद अधिकारी l

नगर पंचायत मान्धाता में निर्माण धीन कार्यालय का लिया गया जायजा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल मौके पर महजूद l

ग्राम पंचायत सराय भीमसेन में गौ शाला का भी निरीक्षण किया गया जिस मौके पर न तो ग्राम प्रधान व न ही ग्राम सचिव नहीं रहे महजूद l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स