Pratagarh News : बाबा जयगुरुदेव की पुण्यतिथि पर लगभग 25000 लोगों को भोजन वितरित कर पेश किया सादगी व सेवा की मिशाल

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : कोविड-19 संक्रामक महामारी की इस आपात स्थिति में जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा की विभिन्न संगतों द्वारा जन सेवा की मिशाल पेश की जा रही है।पिछले 49 दिनों से जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ के द्वारा जिले के सदर,कुंडा व लालगंज तहसीलों में मजबूर व जरूरतमंदों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।इस दौरान 19 मई 2020 को संस्था द्वारा बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के पुनीत 8वीं पुण्यतिथि को जरूरतमंद व प्रवासी मजदूरों को भोजन-प्रसाद वितरण का विशेष अभियान चलाकर मनाया गया ।विदित हो कि बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की पावन पुण्यतिथि प्रतिवर्ष मथुरा आश्रम पर विशाल आयोजन द्वारा मनाई जाती है।इस महामारी के संकट काल में लाकडाउन के प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए संस्था द्वारा भारत के समस्त जनपदों में पुनीत पुण्यतिथि का कार्यक्रम जरूरतमंदों को भोजन- प्रसाद वितरण का महा अभियान चलाकर मनाया जा रहा है।
जयगुरुदेव संगत-प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री सूर्यबली सिंह के अनुसार कुंडा, लालगंज अझारा, मांधाता, आसपुर देवसरा की संगतों के साथ-साथ जयगुरुदेव आश्रम चिलबिला द्वारा आज लगभग 25000 (पचीस हजार)लोगों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। इस प्रकार अब तक लगभग 280000(दो लाख अस्सी हजार) लोगों को भोजन वितरित किया जा चुका है।
इस वितरण कार्यक्रम में मुख्यतः रामकृष्ण मिश्र,राम अभिलाष यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रहलाद जायसवाल, आनंद चौधरी ,वीरेंद्र यादव, बृजलाल गौड़ विजय यादव, जयंत्री,अजय सिंह, इंद्रपाल, रामसुंदर,राजेश,अयोध्या प्रसाद, रत्नेश, धर्मेंद्र, अर्जुन,प्रदीप,मनोज सिंह,विश्राम निर्मल,जगतपाल यादव,सौरभ सिंह,शिव साहब, सचिन,लाल बहादुर आदि शामिल रहे।