Bihar News- पश्चिम चम्पारण डीएम धर्मेन्द्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, साइबर थाना में मामला दर्ज
पश्चिम चम्पारण डीएम धर्मेन्द्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, साइबर थाना में मामला दर्ज

संवाददाता : मोहन सिंह
बेतिया/पश्चिम चंपारण।
पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर थाना को सूचना दी है और थाने में सनहा संख्या 213/14.09.25 दर्ज कराया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का कृत्य आपराधिक प्रवृत्ति का है और यह दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की फर्जी आईडी से आने वाले फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें, बल्कि तुरंत फेसबुक पर रिपोर्ट करें। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि ऐसे झांसे में न आएं क्योंकि यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है।