संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला अधिकारी सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक को टांडा संयुक्त बुनकरो पर फर्जी दर्ज किये मुकदमे के संम्बध मे सौपा चार सूत्रीय ज्ञापन ।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले मे आज दिनांक 17 जुलाई 2021 शनिवार को औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा के मुबारकपुर में बीते 7 जुलाई को बिजली विभाग की अयोध्या से आई टीम द्वारा अस्थानी बिजली विभाग के साथ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया था। चेकिंग के दौरान बुनकरों ने इसका जबरदस्त विरोध किया था। उसी दौरान विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना सूचना दिए एक महिला के घर में घुस गए तथा महिला का दुपट्टा छीन लिया शोर मचाने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि, बिजली चोरी की फर्जी मुकदमों में फंसा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के संयुक्त बुनकर मोर्चा के बैनर पर शनिवार को टांडा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला अधिकारी सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से महिला उत्पीड़न की शिकायत की गई। तथा उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग की गई। संयुक्त मोर्चा द्वारा चार सूत्री ज्ञापन में बिजली विभाग द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमों को समाप्त करने की अपील की गई। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के बुनकरों के संबंध में जारी आदेश का पालन करने की मांग की गई। टांडा तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बुनकर नेताओं द्वारा कोई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी सैमुअल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आश्वासन दिलाया कि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर ही कोई कार्यवाही की जाएगी।