उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.5 लाख पार

सुनील पांडेय । कार्यकारी संपादक
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते दो दिनों में15 एवं16 अगस्त को 9,268 कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इन आकड़ों के साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 1,54,415 के ऊपर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,00,432 संक्रमित व्यक्ति इस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं । इसके अलावा 51,537 व्यक्ति अभी भी संक्रमित हैं। इनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जहां तक मौत के आंकड़ों का प्रश्न है उत्तर प्रदेश में अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2,500 लोग मौत का शिकार भी हो चुके हैं। बीते शनिवार और रविवार के आंकड़ों का जिक्र करें तो शनिवार को 4,814 एवं रविवार को 4,454 कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति पोजटिव मिले हैं। दो दिन में कुल मिलाकर 116 व्यक्ति इस महामारी से दम भी तोड़ चुके हैं।
प्रदेश में जहां तक जनपद वार आंकड़ों का जिक्र है लखनऊ में सर्वाधिक 814, कानपुर में 397, गोरखपुर में 385, वाराणसी में 215, बरेली में 155 ,प्रयागराज में 138 एवं गाजियाबाद में 121 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसके अलावा अन्य जनपदों में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा जहां 2 अंकों में है उनमें सबसे ज्यादा आजमगढ़ 77 तथा सबसे कम अमेठी एवं भदोही में 10-10 हैं। 1 अंकों में सबसे अधिक एटा में 07 तथा सबसे कम बागपत में 02 हैं।
बीते जुलाई माह से लेकर अब तक संक्रमितो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। संतोषजनक बात यह है कि जहां स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 65.03% है वही जान गंवाने वालों की संख्या 1.58% है।जहां तक जांच का सवाल है प्रदेश में अब तक 37,86,633 नमूनों की जांच भी की जा चुकी है।संक्रमित लोगों में ज्यादा तर लोगों का सरकार द्वारा बनाए गए कोविड सेंटरों पर पर इलाज चल रहा है। इसके अलावा जो व्यक्ति अपना इलाज निजी अस्पतालों में करवाना चाहते हैं उन के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।इसके तहत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में निजी अस्पतालों में 1,682 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।