आगरा। नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दुर्गा की आराधना के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने सेवा और संवेदना की अनूठी मिसाल पेश की। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला विहारी निवासी मोनू ठाकुर, जिन्होंने कुछ समय पहले एक फैक्ट्री हादसे में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी, उन्हें ₹3,50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

वीरेंद्र मित्तल ने यह सहायता चेक के माध्यम से दिलवाकर मोनू के जीवन संघर्ष को एक नई दिशा देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, “मोनू ठाकुर की आंखों की रोशनी भले न लौटाई जा सके, लेकिन यह सहयोग उनके परिवार को एक नई आशा देगा। सेवा ही सच्चा धर्म है।”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले श्री मित्तल खुद मोनू ठाकुर के घर जाकर उनका हाल-चाल जानने पहुँचे थे। उन्होंने वादा किया था कि वे हर संभव मदद करेंगे। नवरात्रि के इस विशेष अवसर पर उन्होंने वह वादा निभाया।
-
- स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और पीड़ितों को उम्मीद की किरण देते हैं।