Breaking Newsबिहार

BiharNews: नरकटियागंज में लूट कांडों का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

साठी और शिकारपुर थाना क्षेत्र की दो बड़ी लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

संवाददाता – मोहन सिंह
बेतिया/पश्चिम चंपारण। नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट के दो अलग-अलग मामलों का उद्भेदन कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

BiharNews: नरकटियागंज में लूट कांडों का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

मामला-1 (साठी थाना)

दिनांक 5 सितंबर 2025 को शाम 8:30 बजे साठी थाना अंतर्गत शिव मठीया टेढ़ा पुल के पास तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने मीट व्यवसायी मुमताज कुरैशी से ₹2200 नगद और एक मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में साठी थाना कांड संख्या 231/25 दर्ज किया गया था।

मामला-2 (शिकारपुर थाना)

इसके बाद 9 सितंबर 2025 को शाम 6:15 बजे शिकारपुर थाना क्षेत्र के मसुरारी पेट्रोल पंप के पास तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक संदीप पासवान से ₹1,80,000 नगद और एक मोबाइल लूट लिया। इस मामले में शिकारपुर थाना कांड संख्या 883/25 दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

दोनों कांडों के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर टीम ने कार्रवाई कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार तथा 2 विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया।
छापेमारी में दोनों मोटरसाइकिल, लूट का मोबाइल और बैग बरामद किया गया है।

गिरफ्तार/निरुद्ध

1. मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद इकराम (ग्राम हसुआ, थाना साठी)

2. सरफे आलम पिता शेख नुरूल (ग्राम भेरीहारी, थाना पुरुषोत्तमपुर)

3. मोहम्मद अनीस पिता मुहम्मद हसनजाद (ग्राम भेरीहारी, थाना पुरुषोत्तमपुर)

4. विधि विरुद्ध बालक अतीक अनवर उर्फ मुन्ना पिता मोहम्मद मुश्ताक (ग्राम हसुआ, थाना साठी)

5. विधि विरुद्ध बालक तौसीफ आलम पिता शेख तबरेज़ (ग्राम रुपोलिया, थाना शिकारपुर)

बरामदगी

लूट में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल

लूट का मोबाइल एवं बैग

बेतिया पुलिस का कहना है कि अपराध नियंत्रण और लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स