संसद रामशंकर कठेरिया जी ने मास्क, साबुन व सेनिटाइजर नपा इटावा को दिए

महेंद्र बाबू इटावा । सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने अपने पैतृक गांव नगरिया सरावा पहुंचे। उन्होंने यहां सफाई कार्य में जुटे नगर पालिका कर्मियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए नपा कोविड-19 प्रभारी को मास्क व सेनेटाइजर वितरण के लिए दिए। इसके साथ ही उन्हों कस्बे की साफ सफाई व सेनेटाइजेशन कार्य की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
नगरिया सरावा पहुंचे सांसद डा. राम शंकर कठेरिया ने नगरपालिका के कोविड 19 प्रभारी रामजी भदौरिया से कस्बे में चल रहे सफाई व सेनेटाइजेशन के कार्य के सम्बंध में जानकारी ली। जिसपर उन्होंने बताया कि कस्बा क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही रविवार बंदी के दिन सभी मार्गों के साथ बाजार बैंको आदि को सेनेटाइज किया जा रहा है। सांसद कठेरिया ने कहा कि साफ-सफाई और सर्तकता से ही हम कोरोना से इस जंग को जीत सकते हैं। उन्होंने नपा कोविड 19 प्रभारी को सफाई कर्मियों में वितरण के लिए 200 मास्क, 200 साबुन व 50 सैनिटाइजर उन्हें प्रदान किए।