संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेम्बर (AFMEC) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास 6, कालीदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री नंदी को 7 से 9 नवम्बर 2025 तक आगरा के ट्रेड सेंटर में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय भव्य आयोजन “मीट एट आगरा” में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।
मंत्री नंदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन में अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फुटवियर उद्योग के नवाचार और ग्लोबल स्तर पर उत्तर प्रदेश की पहचान को सशक्त करने वाला यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के विजन को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि “मीट एट आगरा” का यह 17वां संस्करण फुटवियर इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा अवसर होगा। इसमें फैक्ट्री मालिकों के साथ उनके सहयोगियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि उद्योग में अपग्रेडेशन और इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने कहा, “यह आयोजन अब केवल एक इवेंट नहीं बल्कि फुटवियर इंडस्ट्री का त्योहार बन चुका है, जहां नए ट्रेंड, नई तकनीक और नए बिजनेस अवसर एक ही मंच पर मिलते हैं।”
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष राजीव वासन, राजेश सहगल, सुनील मनचंदा, और अनिरुद्ध तिवारी मौजूद रहे।