मेरठ न्यूज़: पार्क में भरा पानी बीमारियों को दे रहा दावत

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में पिछले 2-3 दिनों से बारिश हो रही है| जिस कारण मौसम में भी भारी बदलाव हुआ है और बहुत ठंडक हो गई है| और बहुत सी जगह पर पानी का जल भराव हो गया है| पार्क में पानी की निकासी न होने के कारण पार्क में पानी भर गया है| जो सेहत को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। तेज बिहार के पार्क में पानी का भराव हो गया है जो भयानक बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है|
पानी के भर जाने से मक्खी मछरों की पैदावार बढ़ जाएगी और साथ साथ हैजा, डेंगू , मलेरिया इन सभी को दावत दे रहा है। आसपास घरों में रह रहे लोगों को बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है इस पार्क में भरे हुए पानी की वजह से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं| इसीलिए इस कोरोना महामारी में जो इतना संकट छाया हुआ है| साथ ही यह बारिश का पानी भी बीमारियों को बुलावा देता हुआ दिखाई दे रहा है| यह पानी जो पार्क में भर गया है यह वातावरण को भी प्रदूषित कर रहा है क्यूंकि पार्क का पानी भरने के बाद निकासी न होने की वजह से यह पानी सड़ने लगेगा तो यह बदबू भी पैदा करेगा जो सांस लेने में भी दिक्कत होगी और कई तरह की बीमारियों की जड़ बन जाएगा
जो आस पास के घरों मे रह रहे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है पानी की निकासी नहीं हो पाई है नगर निगम अपनी जिम्मेवारियां से बहुत ही लापरवाह दिखाई दे रहा है| पार्क में भरे हुए पानी से जो बीमारियाँ पैदा होंगी वह लोगों की जिंदगी को दाव पर लगा रही है|