मेरठ न्यूज: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त निखित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी टिगरी थाना मवाना जनपद मेरठ, मुकदमा अपराध संख्या 239/2021 धारा 386,507 थाना लालकुर्ती में वांछित अभियक्त है। जिससे कसेरूखेडा मवाना रोड से गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे थाना लालकुर्ती पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ताकि ऐसे लोग जो समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। ओर समाज को ऐसे असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखा जा सके।