मेरठ न्यूज: हत्या का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
मेरठ: खरखोदा थाना क्षेत्र में 18 मार्च को श्रीमती हुरा पत्नी बख्सी निवासी ग्राम हाजीपुर द्वारा 13 फरवरी को गायब हुए अपने 22 वर्षीय पुत्र आमीन की गुमशुदगी थाना खरखौदा पर दर्ज करायी गयी थी जिसका शव 19 मार्च को ग्राम हाजीपुर के सामने एक खण्डहर में मिलने के बाद मृतक आमीन के पिता बक्शी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खरखौदा पर 19 मार्च को मुकदमा अपराध संख्या 125/2021 धारा 302,201 आजाद, शौकिन, लच्छीया पुत्रगण सरफू निवासीगण वार्ड नंबर 03 मसूरी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद, यासीन उर्फ आसीन पुत्र सुल्तान निवासी वार्ड नंबर 03 डासना थाना मसूरी गाजियाबाद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक खरखौदा द्वारा विवेचना के दौरान नामित अभियुक्तगणों की नामजदगी झूठी पाई गयी तथा विवेचना से मृतक की बहन मोहसिना के कहने पर मोहसिना के प्रेमी सारिक पुत्र हाजी युसूफ निवासी ग्राम हाजीपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ द्वारा आमीन की हत्या कर शव को छिपाना पाया गया तथा मृतक आमीन आये दिन अपने माता पिता व बहन मोहसिना के साथ मारपीट करता था जिससे परिजन परेशान थे तथा मोहसिना व सारिक को आपस में मिलने जुलने में परेशानी होती थी।
पुलिस कस्टडी में प्रेमी एवं प्रेमिका
अभियुक्त सारिक व अभियुक्ता मोहसिना को गिरफ्तार कर अभियुक्त सारिक की निशादेही पर हत्या मे प्रयुक्त चाकू बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।घटना का अनावरण व गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना खरखौदा मेरठ,कांस्टेबल नाजिर, रोबिन कुमार, अनीश, आलोक, राजसिंह शामिल रहे।