मेरठ न्यूज: दिन दहा़ड़े बन्द घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 23 जून को नीरज कश्यप पुत्र गोपाल चन्द कश्यप निवासी 457/ए गली नंबर 8 सुभाषनगर थाना सिविल लाईन मेरठ, द्वारा सूचना दी गयी कि जब वह अपनी माताजी की तेरहवीं में गये थे तो उनके घर का दिन में ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 158/21 धारा 380,454 पंजीकृत किया गया । घटना को गंभीरता से लेकर खुलासे हेतु टीम गठित की गयी जिसमें पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे देखे गये और मुखबिर लगाए गये । सीसीटीवी कैमरे में सफेद स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों की फुटेज मिली जिनके सम्बन्ध में लगातार जानकारी करने पर पता चला कि विडियो फुटेज में दिखने वाले अभियुक्तगण हाशिम पुत्र जब्बार अहमद निवासी मकान नंबर 376 गली नंबर 1, शालीमार गार्डन लिसाडी गेट जनपद मेरठ, मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी बिजली बम्बा बाईपास अबू बकर मस्जिद के पास हापुड रोड थाना खरखौदा जनपद मेरठ है। इसी क्रम में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना से सम्बन्धित उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को चोरी की स्कूटी व कई घटनाओं से सम्बन्धित चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया इनके द्वारा 21 जून को दिन में सुभाषनगर गली नंबर 8 में एक बन्द मकान के ताले तोड़कर चोरी कर ली थी, दोनो अभियुक्त घटना करने से पहले कोई भी स्कूटी /मोटरसाईकिल चोरी कर उससे विभिन्न क्षेत्रों में बन्द घरों की रैकी करते हैं फिर मौका मिलते ही उस घर का ताला तोड़कर चोरी कर लेते हैं । गहन पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दोनो अभियुक्त इसके अलावा लगातार कई बन्द घरों में चोरीयां थाना भावनपुर, मेडिकल व नौचन्दी में भी की है पहले दोनो अभियुक्तो ने टी0पी0 नगर क्षेत्र से स्कूटी चोरी की, उसके बाद इसी स्कूटी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया । जब इस सम्बन्ध में थाना भावनपुर द्वारा जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि 10 मई को शिवशक्ति विहार कालोनी, 14 जून को शिवशक्ति विहार कालोनी व भोपाल विहार कालोनी में भी चोरियाँ हुई है । जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर अभियोग पंजीकृत हैं उन चोरियों की फुटेज चैक की गयी तो घटनाओं में भी यही व्यक्ति नजर आये । थाना भावनपुर से सम्बन्धित चोरियों का माल भी अभियुक्त गण उपरोक्त से बरामद हुआ । अभियुक्त हाशिम द्वारा बताया कि उसका बडा भाई जुबैर एक शातिर अपराधी था जो अब से करीब 02 वर्ष पूर्व पल्लवपुरम में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था और उसका दूसरा भाई सादाब ने चीनू नाम के व्यक्ति की हत्या की थी जो इस समय हत्या के आरोप में जेल में निरुद्ध है । सादाब को जेल से छुडाने के लिये ये लोग लगातार इस तरह की वारदात करके अवैध धन अर्जित कर रहे थे, इन्होने भी चोरी के लिये गिरोह बना रखा है जिसमें इरफान भी इनके साथ कई चोरियों में शामिल रहा है, भावनपुर की चोरी में भी वह इन दोनो के साथ था, कुछ माल उसके पास भी हैं, दोनो अभियुक्त चोरी के माल से अपने घर के खर्चे व अपने शौक पूरे करते हैं । पूछताछ में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्राप्त हुई हैं जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि चोरी में मिले आभूषणों को ये साजिद नाम के सुनार को बेचते हैं साजिद व इरफान की तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता हाशिम पुत्र जब्बार अहमद निवासी मकान नंबर 376 गली नंबर 1, शालीमार गार्डन, लिसाडी गेट जनपद मेरठ, मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी बिजली बम्बा बाईपास , अबू बकर मस्जिद के पास हापुड रोड , थाना खरखौदा जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण एक स्कूटी चोरी की मैस्ट्रो सफेद रंग की बिना नम्बर की, एक तमंचा 315 बोर कारतूस, नकद 8900/- रुपये बरामद, एक आला नकब।