मेरठ न्यूज: किसानों का गन्ना चोरी करने वाले हिरासत में।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के थाना खरखोदा पर कुछ किसानों ने आकर सूचना दी की कुछ दिन से हमारा गन्ना चोरी किया जा रहा है। पता नही कोन लोग है जो हमारे खेतो से गन्ना चोरी कर ले जाते हैं। किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने टीम तैयार कर इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीम का मार्गदर्शन करते हुए घटना का सफल अनावरण करते हुए। ग्राम छत्तरी के व्यक्तियों की सूचना पर गन्ना चोरी करने वाले 05 अभियुक्तगण शेरखान पुत्र जान मौहम्मद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ, नूर मौहम्मद पुत्र फतेह मौहम्मद निवासी असौडा थाना हापुड देहात हापुड, दीपक पुत्र बिजेन्द्र निवासी गली नंबर 06 वैशाली कालोनी थाना हापुड देहात हापुड, जान मौहम्मद पुत्र फतेह मौहम्मद निवासी असौडा थाना हापुड देहात हापुड, मोहम्मद उमर पुत्र आस मौहम्मद निवासी असौडा थाना हापुड देहात हापुड को थाना खरखौदा पुलिस द्वारा 10 कुन्तल गन्ना (चोरी का) एवं दो छोटा हाथी नंबर डीएल 1 एलएएफ 8698 व यूपी 37 एटी 4634 सहित जंगल ग्राम छत्तरी से गिरफ्तार किया गया है। घटना के सम्बन्ध में वादी राजेन्द्र पुत्र जयपाल निवासी ग्राम छत्तरी थाना खरखौदा मेरठ द्वारा थाना खरखौदा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।अभियुक्त गण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।