मेरठ न्यूज: थाना किठौर मेरठ पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
थाना किठौर पुलिस को थाना क्षेत्र मे गस्त/भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि सोनू पुत्र अजव सिंह निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड विगत 15 दिन से किठौर क्षेत्र मे किराये का मकान लेकर रह रहा है जो अबैध शराव का कारोवारी है तथा किठौर मे अपने कमरे पर अबैध/अपमिश्रित शराब तैयार कर रहा है। सूचना पर एसओजी/सर्विंलास हापुड व थाना किठौर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए अपने-अपने व्यक्तिगत सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से संयुक्त कार्यवाही करते हुये कस्बा किठौर मे हाफिज सहादत के मकान मे किराये पर रह रहे सोनू का अतिशीघ्र पता लगा लिया । संकलित की गयी इस सूचना के आधार पर सहादत के मकान से अभियुक्त सोनू उपरोक्त व उसके दो साथी आर्यन पुत्र यशपाल निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व अमीर अहमद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला सलातीन कस्बा व थाना किठौर मेरठ को समय 04:40 बजे गिरफ्तार किया गया व इनके अन्य दो साथी मौके से फरार है।अभियुक्त सोनू पर दिल्ली एंव उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानो मे करीब 15 अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्तगणो के कब्जे से भारी मात्रा मे अपमिश्रित /जहरीली शराब, खाली व भरे पब्वे ढक्कन स्टीकर होलोग्राम इत्यादि व एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक कार टाटा इण्डिका विस्टा, एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर बरामद करने में थाना किठौर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:-
सोनू पुत्र अजब सिंह निवासी शरीफपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।, आर्यन पुत्र यशपाल निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।, अमीर अहमद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला सलातीन कस्बा व थाना किठौर मेरठ। अभियुक्त के कब्जे से बरामद किये शस्त्रों का विवरण:– अपमिश्रित शराब के 547 पब्वे, 275 खाली पब्बे, 412 पब्वो के ढक्कन, 500 एमएल रंग, 29 सील पेपर पर 162 कुल 4698 ढक्कन पर लगाने वाले स्टीकर, 64 मिस इण्डिया मार्का पेपर प्रत्येक पेपर पर 56 पब्वो पर लगाने वाला स्टीकर, 02 जरीकेन एक जरिकेन मे ईएनए 44.5 लीटर, 03 अदद मोबाईल फोन, एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर नंबर यू0पी0 37 एन 8651, एक कार टाटा इण्डिका विस्टा नंबर यू0पी0 15 एएम 2490, एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर



