मेरठ न्यूज: सरेराह फायरिंग कर दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाले अभियुक्तगण तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी की अगुवाई में 7/8 अप्रैल की मध्यरात्रि में हापुड़ रोड़ पर स्थित नम्बरदार के पैट्रोल पम्प, निकट धर्मकाँटा घटना स्थल अचानक गोलियों के तड़तड़ाहट ने रात्रि की नीरवता भंग कर दी थी। सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय नौचन्दी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये फायरिंग कर भाग रहे 04 अभियुक्तगण को मौका-ए- वारदात से गिरफ्तार कर लिया था । पुरानी मुकदमेबाजी की रंजिश की वजह से सारिक और सलमान पक्ष के समर्थको मे जबरदस्त दुश्मनी/कसीदगी चल रही है । इसी रंजीश / दुश्मनी/ कसीदगी के क्रम में सलमान पक्ष व सारिक पक्ष के लोगों द्वारा उपद्रव कर घटना कारित की गई थी । घटना के सम्बंध में थाना नौचंदी पर मुकदमा अपराध संख्या 146/21धारा 147/148/149/307/336/332/353/186/152/427/120बी भादवी तथा 07 सी0एल0ए0 अधिनियम पंजीकृत है । उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए आज थाना नौचंदी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण. नूरिश पुत्र लियाकत निवासी मकान नंबर 201 पूर्वा अब्दुल्ला वाली गली मो0 इमलियान थाना कोतवाली जिला मेरठ तथा साजिशकर्ता षडयन्त्रकारी मोहम्मद वसीम उर्फ वसीम बिल्लोरी पुत्र श्री मोहम्मद सलीम निवासी मकान नंबर 292 गली नंबर 4 निकट मक्का मस्जिद किदवई नगर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है तथा नूरीश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए है जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या160/21धारा 3/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
नूरिश पुत्र लियाकत निवासी मकान नंबर 201पूर्वा अब्दुल्ला वाली गली मो0इमलियान थाना कोतवाली जिला मेरठ I मोहम्मद वसीम उर्फ वसीम बिल्लोरी पुत्र श्री मोहम्मद सलीम निवासी मकान नंबर 292 गली नंबर 4 निकट मक्का मस्जिद किदवई नगर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ I अभियुक्त का अपाराधिक इतिहासः-
मुकदमा अपराध संख्या -19/20 धारा 452/376/511/323/506 भादवि थाना नौचन्दी। बरामदगी का विवरण :- एक तमन्चा 315 बोर कन्ट्री मेड, 02 जिन्दा कारतूस 315 वोर।