मेरठ न्यूज: राष्ट्रीय गौ सेवा संघ मेरठ टीम द्वारा ईद के दिन बचाई गई तीन गौ माता की जान

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के द्वारा संचालित गौ माता की सेवा हेतु विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान के दौरान गौ माता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से इनको नुकसान ना पहुंचा सके। इसी अभियान के तहत राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की तरफ से जिलाध्यक्ष तन्या वर्मा ने बताया ईद के कारण उन्होंने अपनी टीम को अलग अलग जगहा खड़ा कर दिया था। ईद पर दबंगाई दिखा रहे बाइकसवार युवकों द्वारा मवाना , जयदेवी नगर , बाईपास रोड पर गौ माता की जानपर बन आई ।
किसी के पेट पर , पेर पर , पूंछ पर चोट आई । सीवीओ जी को फोन कर जल्द से जल्द डाक्टर साहब द्वारा इलाज कराया गया । उपस्थित सदस्य क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिन शर्मा, मेरठ मंडल संगठन मंत्री दुष्यन्त जी , मेरठ संगठन मंत्री उदित चौधरी, मेरठ महा सचिव कार्तिका जौहरी, मेरठ सह सचिव शानू आदि ।