संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर के थाना टीपी नगर क्षेत्र के अंतर्गत मलियाना फाटक के पास नंदी के पैर में बहुत ज्यादा जख्म है मानो उसका पैर में इन्फेक्शन है तत्काल इन नंदी का इलाज कराया गया। एवम समूह में सूचना दी गई कार्य होने के बाद। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ द्वारा क्षेत्र निरंतर अच्छा प्रयास किया जा रहा है। संस्था की टीम प्रतिदिन क्षेत्र में जगह जगह जाकर गौ शाला में गौ माता की देख भाल के लिए क्या क्या किया जा रहा है। उसको खाने के लिए चारा सही तरीके से दिया गया है या नही।
उनके आस पास साफ सफाई कितनी है। कोई गौ माता या नंदी बीमार तो नहीं है। अगर है तो उसके उपचार के लिए क्या किया जा रहा है। इन सब का निरीक्षण किया जाता है। दूसरी टीम सड़क पर खुले में घूम रहे पशुओं पर ध्यान दे रही है। खुले में घूम रहा कोई पशु अगर इनको जख्मी हालत में मिलता है। तो यह उसके लिए तुरंत उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। ताकि किसी भी तरह की बीमारी या चोट लगने के कारण इनको कोई परेशानी ना हो।