मेरठ न्यूज: मोबाईल छीनने वाले 02 स्नेचर्स को किया गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी की अगुवाई में 17 मई की रात्रि में पीवीएस रोड से एक राह चलते व्यक्ति से उसका मोबाईल आईटेल छीनने वाले दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। मोबाईल छीनने वाले अभियुक्तगण के कब्जे से छीना गया मोबाईल आईटेल नीले रंग का बरामद किया गया है । जिसके सम्बंध में थाना नौचंदी पर मुकदमा अपराध संख्या 218/21धारा 392,411 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी अभियुक्तगणः
आकिल पुत्र ताजुद्दीन सैफी निवासी गली नंबर 29 फतेहउल्लापुर रोड़ जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।
मोहसिन तेली पुत्र आमिर निवासी गली नंबर 29 फतेहउल्लापुर रोड़ जाकिर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ।
बरामदगी का विवरणः एक मोबाईल आईटेल कम्पनी का रंग नीला, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो जिसका नंबर UP-15-BU-3251