मेरठ न्यूज: जीवनदान फाउंडेशन ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज जीवनदान फाउंडेशन संस्था की ओर से मुहम्मदपुर लाला में सरकारी स्कूल के सामने फ्री स्वास्थ्य हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमे डॉक्टर साक्षी ने कैम्प में अनगिनत लोगो का चैकअप करकर उनको उनकी बीमारी देखकर उनका उपचार किया और जिन मरीजो को इंजेक्शन दवाई की आवशकता थी उनको फ्री दवाई भी दी गई जीवनदान फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था हर उस जगह कैम्प लगा रही है
जहाँ जहाँ लोगो तक उपचार नही पहुच पता ओर आगे भी ये प्रयाश जारी रहेगा किसी को भी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। संस्था द्वारा स्वास्थ्य कैम्प लगते रहेगे।इसमें डॉक्टर साक्षी सिंह, डॉक्टर शारूख, डॉक्टर शान और संस्था के अन्य सदस्य भी शामिल रहे। हेल्थ चेकअप टीम ने वहा के लोगो से अपने आस पास साफ सफाई रखने की अपील की। जैसे नालियों में गंदा पानी ना रुकने दे। बाहर कूड़ा कचरा ना डाले। और समय समय पर अपने आस पास मच्छरों की दवाई का छिड़काव करवाते रहे।




