मेरठ न्यूज: गांव में आज भी सफाई को लेकर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के अंतर्गत गांव टिकरी में देखा गया की आज भी गंदगी को लेकर वही हाल है। जो पहले था। नालियों के किनारे लगा हैंड पंप। जहा छोटे छोटे बच्चे दिन भर पानी पीते रहते है। और खेलते रहते हैं। गांव में घरों के सामने से ही नालिया निकलती रहती है। घर के दरवाजे पर ही छोटे छोटे बच्चे पूरे दिन खेलते रहते हैं। खेलते खेलते बच्चे घर के बाहर भी आ जाते हैं। जिस कारण इन छोटे बच्चो के पैर उस गंदे पानी में भीग जाते हैं। और जिस कारण वहा पनप रही बीमारी उन बच्चो के पैर के सहारे घर के अंदर चली जाती है। और घर के और भी कई लोग बीमार हो जाते हैं। आज देखा गया की गांव में नालियों की सफाई और गांव की गलियों में साफ सफाई जैसे झाड़ू लगाने को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं दिखी। यही हालत और भी जगह देखी गई है। जहा गांव की गलियों में नालियों का बहुत गंदा पानी भरा हुआ था।


