संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में आज 14 मई को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सभी क्षेत्र अधिकारी ने पूरे पुलिस बल के साथ शहर में मार्च निकला। प्रशासन द्वारा मार्च निकालने का मुख्य कारण कल ईद मुबारक के मौके पर पब्लिक एक जगह ना एकत्र हो। इसलिए मार्च के माध्यम से जनता से अपील की गई हैं कि कोविड 19 को लेकर आप लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखे। और मास्क का प्रयोग करें। ताकि इस कोविड 19 की चैन को तोड़ा जा सके। और इस महामारी से कोई भी व्यक्ति ग्रसित ना हो। सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के आदेशानुसार रेलवे रोड चौपला, एसएसपी आवास, सदर बाजार शिव चौक के पास कर्फ्यू का असर दिखाई दिया। पुलिस द्वारा बिना वजह सड़को पर घूम रहे व बिना किसी वजह के गाड़ी लेकर चलने वालों को सख्ती के साथ हिदायत दी गई कि सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का पालन करे। और बिना मतलब के सड़को पर ना निकले। पुलिस द्वारा यह भी कहा गया कि जो भी कोविड 19 के नियमो का उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसको बक्शा नहीं जायेगा।