मेरठ न्यूज: चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक देहली गेट के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान व कोविड 19 की बंदी का पालन कराते हुए और वाछित अपराधियो की तलाश में एसआई मोहसिन अहमद, अमित कुमार, संदीप कुमार द्वारा जैद पुत्र सलीम निवासी गली नंबर 13 इतेफाक नगर श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को एक तमंचा व दो कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल के साथ छतरी वाला पीर थाना देहली गेट से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना देहली गेट पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामद मोटर साइकिल अभियुक्त द्वारा थाना खरखोदा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। जिसके संबंध में थाना खरखोदा से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करना बताया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मोहसिन अहमद, अमित कुमार, संदीप कुमार शामिल थे। थाना पुलिस ने बताया कि चोरी के वाहन व शस्त्र रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।