मेरठ न्यूज: तमंचे व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार अवैध रूप से शस्त्र रखने वाले व उनका व्यापार करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती से क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक किठौर के कुशल नेतृत्व में थाना किठौर पुलिस द्वारा नहर पटरी महलवाला से अभियुक्तगण साजिद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम बौन्द्रा थाना किठौर मेरठ, फरियाद पुत्र उम्मेद निवासी ग्राम बौन्द्रा थाना किठौर मेरठ, आसिफ पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम बौन्द्रा थाना किठौर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से थाना किठौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 173/21 धारा 147/148/149/302/504 से सम्बन्धित आलाकत्ल 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूश व 01 जिन्दा कारतूश 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना किठौर पर आवश्यक कार्यवाही की गई।