मेरठ न्यूज: अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता रेनू मेरठ : जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के आदेशानुसार क्षेत्र में विदेशी शराब का धंधा करने वाले लोगो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना मेडिकल के कुशल मार्गदर्शन मे थाना मेडिकल पुलिस द्वारा एल- ब्लाक तिराहा से अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी गली नंबर 05 नेहरूनगर फूलबाग कालौनी थाना नौचन्दी मेरठ को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 144 पब्बा शराब जिनमें 96 पब्बा शराब इम्पैक्ट ग्रीन विस्की हरियाणा मार्का व 48 पब्बा शराब के्रजी रोमियों अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद की गई।
अभियुक्त के विरूद्व थाना मेडिकल पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। थाना पुलिस के अनुसार आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष दिशा निर्देश देते हुए असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया। ताकि कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान किसी भी तरह अवैध शराब की तस्करी ना कर सके।