मेरठ न्यूज: सट्टे की खाईबाडी करते अभियुक्त गिरफ्तार

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानसार क्षेत्र में जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया। इसी के चलते थानाध्यक्ष इंचौली जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना इंचौली पुलिस द्वारा दानिश का मकान कस्बा लावड से अभियुक्त गण नईम पुत्र लियाकत निवासी कस्बा लावड थाना इंचौली मेरठ। व चाँद मियॉ पुत्र हसन मियॉ निवासी ग्राम महल थाना इंचौली मेरठ। व कासिम पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला बाडा कस्बा लावड थाना इंचौली मेरठ को दानिश के मकान में जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 104 पत्ते तास व 16500 रुपये नगद बरामद किया गया। थाना इंचौली पर अभियुक्तगणों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।