मेरठ न्यूज: चोरी की गाडियो का अवैध कटान कर उसके हिस्से पुर्जे अलग अलग कर बेचकर अवैध धन अर्जन करने वाले गैंग का खुलासा बडी संख्या में चोरी की अलग अलग गाडियो के इंजन व हिस्से पुर्जे बरामद, गैग के 03 सदस्य गिरफ्तार
संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ एंव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी (कैन्ट) मेरठ के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे चोरी की गाडियो का अवैध कटान कर धनअर्जन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 29 जुलाई को चोरी के इंजन के साथ एक अभियुक्त परवेज उर्फ पहाडी को गिरफ्तार किया गया, जिससे की गयी विस्तृत पूछताछ में उसने अपने आपको शाकिब उर्फ गद्दू गैंग का सदस्य बताया जो चोरी की गाडियो को अन्य राज्यो से लाकर कटान करके उसके हिस्सो पुर्जो को अलग अलग करके बेचकर मोटी कमाई करते है। तथा इसने अपने गैंग लीडर का नाम साकिब उर्फ गद्दू पुत्र शमसुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी गंज बाजार मेरठ बताया तथा अन्य साथी का नाम क्रमश मोहसिन पुत्र शमसुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी गंज बाजार मेरठ, सलीम उर्फ टरबो पुत्र सईद निवासी सोती गंज मेरठ, सोनू उर्फ तोतला पुत्र इकराम उर्फ बोना निवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट मेरठ, मोनू पुत्र महबूब निवासी सोती गंज मेरठ, हाजी वहीद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी मकान नंबर 24 दरगाह वाली गली सोती गंज मेरठ, नवाज शरीफ पुत्र हाजी वहीद निवासी मकान नंबर 24 दरगाह वाली गली सोती गंज मेरठ, साजिद उर्फ घोडा पुत्र चाँदनिवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट मेरठ, जिशान उर्फ पब्बा पुत्र शमसुददीन उर्फ कल्लू निवासी गंज बाजार थाना सदर बाजार मेरठ, सोहेल उर्फ शीला पुत्र शरीफ निवासी पूर्वा अहमद नगर मेरठ, मन्नु पुत्र दीन मौहम्मद निवासी सोती गंज मेरठ, जावेद पुत्र दीन मौहम्मद निवासी सोती गंज,आबिद पुत्र दीन मौहम्मद निवासी सोती गंज मेरठ, उजेर पुत्र दिलशाद निवासी पटेल नगर थाना देहली गेट मेरठ, साजिद पुत्र सम्मन निवासी सोती गंज मेरठ बताया ।
सभी के गोदामों पर तत्परता से पुलिस फोर्स के साथ छापामारी की कार्यवाही करते हुए 23 विभिन्न गाडीयो के इंजन (इंजन नंबर घिसे हुए) एवं 120 विभिन्न गाडियो की दरवाजे एवं 30 विभिन्न गाडियो के बोनट एवं 04 धूरे व अन्य गाडीयों के कटे हुये भारी मात्रा में पार्टस् बरामद किये तथा हाजी वहीद पुत्र अब्दुल रसीद व उसके पुत्र नवाज शरीफ पुत्र हाजी वहीद निवासी मकान नंबर 24 दरगाह वाली गली सोती गंज मेरठ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवम बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार मेरठ पर मुकदमा अपराध संख्या 206/21 धारा 420/414 पंजीकृत किया गया गिरफ्तार तीनो अभियुक्तो को आज 30 जुलाई को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रवेश उर्फ परवेज पहाडी पुत्र निजामुद्दीन निवासी मकान नंबर 84 गंज बाजार थाना सदर बाजार मेरठ, हाजी वहीद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी मकान नंबर 24 दरगाह वाली गली सोती गंज मेरठ, नवाज शरीफ पुत्र हाजी वहीद निवासी मकान नंबर 24 दरगाह वाली गली सोती गंज मेरठ।
फरार अभियुक्तगण
साकिब उर्फ गद्दू पुत्र शमसुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी गंज बाजार मेरठ, मोहसिन पुत्र शमसुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी गंज बाजार मेरठ, सलीम उर्फ टरबो पुत्र सईद निवासी सोती गंज मेरठ, सोनू उर्फ तोतला पुत्र इकराम उर्फ बोना निवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट मेरठ, मोनू पुत्र महबूब निवासी सोती गंज मेरठ, साजिद उर्फ घोडा पुत्र चाँद निवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट मेरठ, जिशान उर्फ पब्बा पुत्र शमसुददीन उर्फ कल्लू निवासी गंज बाजार थाना सदर बाजार मेरठ, सोहेल उर्फ शीला पुत्र शरीफ निवासी पूर्वा अहमद नगर मेरठ, मन्नु पुत्र दीन मौहम्मद निवासी सोती गंज मेरठ, जावेद पुत्र दीन मौहम्मद निवासी सोती गंज, आबिद पुत्र दीन मौहम्मद निवासी सोती गंज मेरठ, उजेर पुत्र दिलशाद निवासी पटेल नगर थाना देहली गेट मेरठ, साजिद पुत्र सम्मन निवासी सोती गंज मेरठ। बरामदगी का विवरण
23 इंजन विभिन्न विभिन्न चार पहिया वाहनो के, 120 दरवाजे विभिन्न विभिन्न चार पहिया वाहनो के, 30 बोनट विभिन्न विभिन्न चार पहिया वाहनो के,04 धूरे विभिन्न विभिन्न चार पहिया वाहनो के।