मेरठ न्यूज: दीपावली के उपलक्ष्य में राम झांकी का भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 01 नवंबर को वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन गंगा नगर स्थित विद्यालय परिसर में दिवाली के उपलक्ष में विद्यालय को वॉल पेंटिंग्स, रंगोली, कैंडल लाइट, झालर आदि से सजाया गया। और राम झांकी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा विद्यालय के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार जैन जी ने किया तदोपरांत विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। क्रमानुसार गणेश वंदना, लक्ष्मी वंदना प्रस्तुत की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अवध में राम आए हैं’ ‘घूमर’ गीत आदि नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों को राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता, माता कौशल्या, सुमित्रा, कैकायी, गुरु वशिष्ठ आदि के समरूप वेशभूषा धारण कर नाटकीय रंगमंच पर पात्रों के प्रस्तुतीकरण से अवध में राम का आगमन, राम-भरत मिलाप, राम का राज्याभिषेक, लव-कुश व राम मिलन, देख दर्शकों व अभिभावकों का मन हर्षित हो गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री अतुल कुमार जैन जी, कोषाध्यक्ष श्री विनय कुमार जैन जी, उप सचिव श्री सरवर जैन जी, राहुल जैन जी, विशिष्ट अतिथि श्री दीपक जैन जी, श्री पवन कुमार जैन जी सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रेम मेहता जी, तेज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुभाष नलवा जी व प्रधानाचार्या डॉ. रीटा सिरोही आदि मान्यवरों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
श्री वोकेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रेम मेहता जी ने विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराया और उनका अनुसरण कर राष्ट्र की उन्नति की बात कही।
तेज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष नलवा जी ने प्रदूषण रहित दिवाली का पर्व मनाने का आग्रह किया और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में श्रीमती गीता, श्रीमती निधि यादव, कु० सोनिया, कु० शालिनी, श्रीमती सोनम तोमर, श्रीमती अनिका, श्री राहुल तोमर, श्री रोहित, श्री अविनाश कुमार वर्मा, श्री अनुज शर्मा, आदि शिक्षकों का विशिष्ट सहयोग रहा।