Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी शिकारिया की अध्यक्षता में 20 सितंबर 2024 को सिटी कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई, प्रत्येक तीन माह पर शहरी समन्वय समिति की बैठक को महापौर ने लक्ष्य प्राप्ति के हित में अनिवार्य बताया,उन्होंने कहा कि सिटी कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक लोक प्रशासन से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियां के निर्वहन का आधार होती है,प्रतिनिधि पदाधिकारी की पूरी जानकारी लेकर समिति की बैठक में पहुंचे ताकि उसकी समीक्षा कर आगे के लिए निर्णय लिया जा सके।

Bihar News कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय निगम के नव विस्तारित क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं की आउट रीच कैंप लगाने पर बल दिया गया, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने एन यु एल एम के सिटी मैनेजर से कहा की आजीवीकिल समूह की दीदियों से परिवार नियोजन कार्यक्रम के विस्तार एवं प्रचार प्रसार में सहयोग की अपेक्षा है। एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र ने आउट रिच कैंप के जगह निर्धारण हेतु एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास साफ सफाई एवं नालों का ढक्कन लगाने हेतु महापौर से अनुरोध किया। बैठक में आशा एवं सेविका सहायिका को समन्वय बैठक करने हेतु आईसीडीएस के डीपीओ से अनुरोध किया गया। स्वयं सहायता समूह के मासिक बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिभाग किया जाए, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

Bihar News कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं आउटरीच कैंप में आई एम ए अध्यक्ष से प्राइवेट डॉक्टर की सेवा सहयोग की अपेक्षा किया गया। बैठक में आई एम ए अध्यक्ष एस एन क्यूलियार, जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार चंद्र किशोर, जिला सामान्य आरबीएसके रंजन कुमार मिश्रा, पी एस आई इंडिया से प्रताप सिंह कोश्यारी, आईसीडीएस से डीपीओ कविता रानी, एन यु एल एम के सीसीएस प्रियदर्शनी नारायण, कृषि विभाग से रणधीर कुमार गौतम, शिक्षा विभाग से राजदेव प्रसाद उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स