Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:महाकुम्भ की भव्यता एवं दिव्यता देख अभिभूत हुए सुनील शेट्टी और बोले आज वाकई मैंने गंगा नहा लिया

रिपोर्ट विजय कुमार

आस्था, अध्यात्म, श्रद्धा एवं विश्वास के महासंगम एवं महासमागम महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होते हुए सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने आस्था की डुबकी लगाई। तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरा के साथ ही त्रिवेणी संगम को नमन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Sunil Shetty was overwhelmed by the grandeur and divinity of Mahakumbh and said today I really took a bath in the Ganges

सुनील शेट्टी महाकुम्भ की भव्यता एवं दिव्यता से पूरी तरह अभिभूत नजर आए। वे बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बखान करते नजर आए। आस्था और भक्ति की रस धार में डूबे सुनील शेटूटी ने कहा कि महाकुम्भ में आकर वाकई में उन्हें यह महसूस हो रहा है कि उन्होंने आज गंगा नहा लिया।

सुनील शेट्टी ने महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 24 में नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में काफी समय बिताया। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ ही अन्य लोगों से मुलाकात की। सुनील शेट्टी ने नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में मंत्री नन्दी एवं अपनी पूरी टीम के साथ शुद्ध इलाहाबादी भोजन का आनन्द लिया। इस दौरान मंत्री नन्दी ने सुनील शेट्टी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

सुनील शेट्टी ने कहा कि महाकुम्भ में जिस तरह की व्यवस्था की गई है, वह अ‌द्भुत है। दिव्य है। करोड़ों लोगों का आना और मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाना वाकई ये सनातन की ही ताकत है। हर घंटे लाखों लोगों द्वारा डुबकी लगाकर निकल जाना। ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं हो सकती। महाकुम्भ में आना और गंगा में डुबकी लगाना मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल है। सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने ऐसे ही सोचा कि प्रयागराज चल कर महाकुम्भ में शामिल हो सकें तो अच्छा रहेगा। जिसके लिए उन्होंने पांच-छह दोस्तों से बात की। फिर नन्दी जी से बात हुई।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Sunil Shetty was overwhelmed by the grandeur and divinity of Mahakumbh and said today I really took a bath in the Ganges
उनके माध्यम से ऐसी व्यवस्था हुई कि सब कुछ आसानी से हो गया। एक कहावत है न कि गंगा नहा लिया, वाकई में आज मैंने यहां आकर यह अनूभूति की। सुनील शेट्टी ने कहा कि महाकुम्भ में सम्मिलित होना उनके जीवन का सबसे अद्भुत पल है। उन्होंने प्रयागराज आने वाले करोड़ों भारतवासियों के प्रति एवं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स