Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव – बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल हरियाणा

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ स्नान कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की जीवंत अभिव्यक्ति है, जहां श्रद्धालु आध्यात्मिक उन्नति और आत्मशुद्धि के लिए एकत्रित होते हैं।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Experience spiritual energy by taking a dip in the confluence on Maghi Purnima – Bandaru Dattatreya, Governor of Haryana

राज्यपाल ने संगम तट पर पूजन-अर्चन कर देश और समाज की समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह दिव्य आयोजन आस्था, एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का माध्यम है। कुंभ मेले की सुव्यवस्थित तैयारियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए किया गया कार्य सराहनीय है।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Experience spiritual energy by taking a dip in the confluence on Maghi Purnima – Bandaru Dattatreya, Governor of Haryana

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स