Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Mahakumbha Nagar Prayagraj News:महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने की भोजन व्यवस्था

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुंभ नगर
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा विभिन्न प्रमुख मार्गों पर भोजन और पेयजल की व्यवस्था की गई है। रीवा रोड, वाराणसी रोड, लखनऊ रोड, सुल्तानपुर रोड, प्रतापगढ़ रोड सहित अन्य मार्गों पर प्रशासन द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है। वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया गया है, ताकि श्रद्धालु सहजता से महाकुंभ में अपने आध्यात्मिक अनुभव का आनंद ले सकें।