Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbh Nagar  Prayagraj News:एडीजी जोन एवं मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में महाकुंभ-2025 में यातायात प्रबंधन, पार्किंग एवं डिजास्टर मैनेजमेंट के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

एडीजी जोन श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में रविवार को मेला क्षेत्र बनाये गये अस्थाई पुलिस लाइन सभगार में महाकुंभ-2025 में यातायात प्रबंधन, पार्किंग एवं डिजास्टर मैनेजमेंट के सम्बंध में स्टेक होल्डरों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में महाकुंभ 2025 को सकुशल, निर्विघ्न, सुरक्षित एवं पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़कों, रेलवे स्टेशनों से आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन को व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के लिए बनायी गयी कार्ययोजना को पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसपर बैठक में उपस्थित स्टेक होल्डर्स-व्यापार मंडल, टैम्पों-टैक्सी यूनियन, ई रिक्शा यूनियन, होटल यूनियन, सिविल डिफेंस सहित अन्य स्टेक होल्डरों के द्वारा कार्ययोजना पर सहमति व्यक्त करते हुए महाकुम्भ-2025 को सकुशल, निर्विघ्न, सुरक्षित एवं पॉलिथीन मुक्त आयोजित किए जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी। बैठक में मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा प्रमुख मार्गों के यातायात प्रबंधन एवं नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने तथा कहीं पर भी जाम की स्थिति न होने पाये, इसपर भी विस्तार से चर्चा की गयी।

Mahakumbh Nagar Prayagraj News: Meeting held under the chairmanship of ADG Zone and Divisional Commissioner regarding traffic management, parking and disaster management in Mahakumbh-2025 मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द ने मेले के आयोजन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ व अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स