Maha Kumbha Nagar Prayagraj: भंडारे के आयोजन के पूर्व अनुमति प्राप्त करना अपरिहार्य

रिपोर्ट विजय कुमार
एतद्द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 में संचालित किए जाने वाले भण्डारों की अनुमति कलेक्ट्रेट प्रयागराज स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से निर्गत की जायेगी।
भण्डारों के आयोजन किए जाने हेतु यात्रियों के ठहराव स्थल (होल्डिंग एरिया) का चिन्हांकन किया गया है। भण्डारों के आयोजन हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05.01.2025 से पूर्व नगर मजिस्ट्रेट, प्रयागराज के कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त की जा सकती है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी नगर मजिस्ट्रेट, प्रयागराज के कार्यालय अथवा श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोबाईल संख्या-8840587851 व श्री अरविन्द कुमार तिवारी, कार्यालस सहायक मो0 सं0-7007246156 पर भी प्राप्त की जा सकती है। ज्ञातव्य हो कि भण्डारे के आयोजन के पूर्व अनुमति प्राप्त करना अपरिहार्य है।
बिना अनुमति के भण्डारे का आयोजन नहीं किया जायेगा।