मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
मनोज कुमार राजौरिया । मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन का निधन हो गया, वह 85 वर्ष के थे. लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने लालजी टंडन के निधन की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी.
आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर लिखा बाबू जी नहीं रहे। बता दें कि लालजी टण्डन लखनऊ में जन्मे 85 वर्षीय एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में परेशानी के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लम्बी बीमारी के कारण कोमोबिर्टीज और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वह बाई-रेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। सोमवार शाम को दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ट्रेकोस्टॉमी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर लिया गया है। बीच-बीच में उनकी हालत में सुधार सूचनाएं भी मिलती रही हैं। मंगलवार सुबह उनका अस्पताल में निधन हो गया। लालजी टंडन के निधन पर यूपी सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया।
लालजी टंडन की गिनती भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में रही. मध्य प्रदेश से पहले वह बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. लालजी, अटल बिहारी बाजपेयी के करीबियों में माने जाते थे. जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली तो टंडन ने लखनऊ सीट से चुनाव लड़ा था. 2009 में उन्होंने रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ सीट से हराया था.