संवाददाता रनवीर सिह : बीती मंगलवार की रात मध्यप्रदेश के जिला मुरेना के अम्बाह तहसील में जूता व्यापारी की सॉर्ट सर्किट बिजली के तारों से भयंकर लगी आग जिसमें लाखों का रखे जूता सहित सामान जल कर खाक हो गया।बता दे अम्बाह नगर के हाथी गड्डा इलाके में बनी जूता व्यापारी हरी गुप्ता के जूता शोरूम में लगी आग घटना रात्र 9 बजे की है आग इतनी भयानक थी तीन दमकलों पास में बना पोरसा

गोरमी आदि जगहों से भी दमकलें मंगा कर दो घण्टे में आग पर काबू पाया जास का मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने अपने अपने घरों के टिल्लू पम्प चलाकर छतों से पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की । लेकिन आग इतनी तेज थी कि बने आसपास मकानों में आग से पड़ी दरार से मकान क्षत ग्रस्त हो गए ।