Breaking NewsLucknowउतरप्रदेश

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्कृत उत्पादों को भी मिल रही ग्लोबल पहचान- उप मुख्यमंत्री श्री केशव मौर्य

रिपोर्ट विजय कुमार

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में से उत्कृष्ट उत्पादों का चयन करके उनके स्टाल इन्टरनेशनल ट्रेड शो, ग्रेटर नोएडा में लगवाये गये हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेड शो में लगाये गये स्टालों से उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्कृत उत्पादों को भी ग्लोबल पहचान मिल रही है।युवाओं और उद्यमियों के लिए इन्टरनेशनल ट्रेड शो वरदान साबित हो रहा है।

Lucknow News: Food processed products of Uttar Pradesh are also getting global recognition - Deputy Chief Minister Shri Keshav Maurya
उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरने का महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य को वन ट्रिलयन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बढते खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो से बडी मदद मिलेगी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के स्टालो पर उद्यम व उत्तम प्रदेश बनाने की झलक दिख रही है।
उत्तर प्रदेश इण्डिया एक्सपो इन्टरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में देश विदेश से आये लोगों को लुभाया है। अनूठे व उच्च क्वालिटी के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादो को मा० उपमुख्यमत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के निर्देशों के क्रम में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से उत्कृष्ठ उत्पादो के स्टाल यू०पी० इन्टरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में लगवाये गये हैं।इस ट्रेड शो में लगाये गये स्टालों से उ०प्र० के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों को ग्लोवल पहचान मिलेगी, स्टालो पर काफी भीड देखने को मिली, युवाओ व उद्यमियो के लिये इण्टरनेशनल ट्रेड शो वरदान साबित हो रहा है। उ०प्र० के खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उभरने का मौका मिल रहा है।
उ०प्र० इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उद्यमियो को आवंटित 50 स्टालो पर बेकरी उत्पाद, मिलेट्स, नमकीन मसाले, शहद, अचार, सॉस, मसाले पाउडर व पेस्ट तेल आदि के उत्पाद का प्रदर्श किये गये हैं।शासन से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विभाग के स्टाल हॉल न० 12 में 50 स्टॉल व साथ ही स्टॉल हॉल न० 4 में विभाग का यूनिक स्टॉल बनाया गया है। अभी तक लगभग 5000 लोगो ने स्टॉलो का भम्रण किया। सभी उद्यमी उत्साहित नजर आये, हॉल न० 12 में श्रीमती प्रेरणा शर्मा आई०ए०एस० विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की देखरेख
लगाये गये स्टालो से लाभ लेने हेतु विभागीय अधिकारियो द्वारा लोगो को लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

Lucknow News: Food processed products of Uttar Pradesh are also getting global recognition - Deputy Chief Minister Shri Keshav Maurya
बताया गया कि कि श्री संथुरी पवन कुमार तेलांगना, श्रीमती अंजली गुप्ता हापुड, श्री प्रशान्त वैभव एन०आई०इ०टी०, श्री तंरग वर्मा पंचकुला, श्री सुमित अमरोहा, श्री दीपक मिश्रा लखनऊ, श्री मोहित कुमार हाथरस, श्री मधुकर शंखधार चन्दौसी, श्री ललित राजपूत फिरोजाबाद, श्री अम्बर श्रीवास्तव लखनऊ द्वारा अपने उत्पादो को एक्सपोर्ट करने हेतु सम्बन्धित उद्यमियो से वार्ता की गई तथा । उद्यमियो द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया रही यू०पी० इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 में उ०प्र० खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो उद्योग नीति-2023 व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी०एम०एफ०एम०ई०) की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पूजीगत अनुदान सोलर पेनल, रीफर वेन, ब्याज अनुदान, निर्यात प्रोत्साहन, मूल्य संवर्धन, बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज, भूमि उपयोग रूपांतरण की जानकारी विभागीय अधिकरियो द्वारा दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स