संवाददाता: प्रताप सिंह आजाद
आगरा। अधिवक्ता अनुज कुमार ग्राम प्रधान रुनकता पर जानलेवा हमले की निंदा आगरा 28 अगस्त अधिवक्ता अनुज कुमार ग्राम प्रधान सभा रुनकता पर कल हुए जानलेवा हमला को लेकर डॉ आंबेडकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र एडवोकेट के नेतृत्व में घायल अनुज कुमार को देखने गेटवेल हॉस्पिटल में गये। अधिवक्ता को देखने आये सीओ (एएसपी) हरी पर्वत से घटना की तुरंत एक एफ आई आर दर्ज कर नाम दर्ज अभियुक्तों के आविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की। सीओ हरी पर्वत ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का शीघ्र आश्वासन दिया ।
अधिवक्ताओं में सर्व श्री राजेंद्र कुमार कर्दम, डॉ राजकुमार, चौधरी चंद्रपाल सिंह, चौ धर्म सिंह सिद्धार्थ जी कर्दम, सुरेश जरारी, अमर सिंह कमल, गोपाल प्रसाद, गोपाल प्रताप, सत्य प्रकाश, ओपी सिंह अवस्थी उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।