Etawah News : जिले में आज 73 नए मरीजो की कोरोना रिपोर्ट आयी पोजिटिव

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद में कोरोना का कहर अब तो थमने का नाम ही नही ले रहा है, जिले में जनपद की आधी से ज्यादा आवादी सील हो चुकी है, कई जगह पहले ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं। वहीं आज कुल 73 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या बढ़कर 3451 हो चुकी है। अब तक जिले के कुल 2596 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके है।
★ सदर एसडीएम सिद्धार्थ , डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, डा.विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रो के व्यक्तियों को एम्बुलेंस से जसवंतनगर L-1/ पीजीआई सैंफई/ नरायन कॉलेज/ होम क्वारन्टीन किया गया। सभी क्षेत्रों को सैनेटाइज कराया जा रहा है, उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में 100 मीटर का क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाकर सील भी कराया जा रहा है।
★ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। अपने आसपास साफ सफाई रखे, प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूर्णतया पालन करे, आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।
कहा कहा मिले मरीज
आज 73 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो निम्न स्थानों पर पाए गए वो ये है
6 भरथना
4 रामनगर नई खयाली
4 एमएस नगर रामलीला
4 छिपैटी
3 फ्रैंडस कॉलोनी
3 कसोल बाग, बसरेहर
3 इटावा
3 शिव कॉलोनी
3 कोठी कटरा टेक चंद्र
3 विकास कॉलोनी
3 सिविल लाइन
2 सैफई
2 भरथना चौराहा
2 विजय नगर
2 पचावली इटावा
2 बरहिपुरा महेवा
2 पल्लेदार चकरनगर
2 रेलवे कॉलोनी
2 अजीत नगर
2 ऊसराहर
1 विद्या नगर
1 रेल मंडी
1 कूकपुरा
1 चौबेपुर
1 लोहा मंडी
1 पुरनपुरा ताखा
1 धर्म नगर टीवी अस्पताल
1 शिवपुरी शाला
1 जसवंतनगर
1 आवास विकास कॉलोनी
1 काशीराम कॉलोनी
1 एसबीआई इटावा
1 जिला अस्पताल इटावा
1 महेरा चुंगी
1 एसडी फील्ड
1 हाइडल कॉलोनी
वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना
मरीजों की कुल संख्या- 3451
इलाज से ठीक हुए मरीज- 2596
इलाज के दौरान मौत हुई- 46
एक्टिव कोरोना मरीज- 809